Site icon VehicleWale.in

Mahindra KUV 100 NXT 2024 ; भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गई महिंद्रा की यह प्रीमियम फीचर के साथ आने वाली धांसू कार ,फीचर्स जानकर होश उड़ जाएंगे—

Mahindra KUV 100 NXT review in Hindi

Mahindra KUV 100 NXT Car review in Hindiभारत समेत पूरी दुनिया में प्रसिद्ध महिंद्रा (Mahindra) जो कि अपनी प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली एक्सयूवी कारों के लिए जानी जाती है महिंद्रा समय-समय पर अपने नए-नए मॉडल को पेश करते रहता है इसके कई मॉडल तो भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है जैसे की महिंद्रा थार, महिंद्रा थार रॉक्स, महिंद्र स्कॉर्पियो जैसी अनेक एक्सयूवी जो कि भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत जनसंख्या में पसंद की जाती हैं महिंद्रा ने हाल ही में एक नया मॉडल लॉन्च किया है जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे अगर बात करें मॉडल नाम की तो इस कार का नाम Mahindra KUV 100 NXT कार है इस मॉडल को कंपनी ने कई वेरिएंट्स के साथ पेश किया है इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत बहुत ही काम है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है आज हम इस लेख में इस कर के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे और जानेंगे कि इस घर में क्या-क्या फीचर्स है फैसेलिटीज दी गई है शादी के प्राइस और ऑन रोड प्राइस के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे ।

Mahindra KUV 100 NXT on road price ;

बात करें KUV 100 NXT on road price की तो कंपनी ने इस कार को अनेक मॉडल के साथ लांच किया है और अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत भी अलग-अलग है तो अगर देखा जाए इसके बेस मॉडल की कीमत तो यह आपको ₹6.79 लाख की देखने को मिलती है और अगर बात करें इसके टॉप मॉडल की तो यह कार को टॉप मॉडल के साथ ₹8.90 लाख रुपए खर्च करने होंगे हालांकि इसके बेस मॉडल में भी आपको अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं तो अगर आप इस कार खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसका ऑन रोड प्राइस क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कर का ऑन रोड प्राइस ₹5.63 लाख से शुरू होता है

Also readTata Punch ev electric car ; आज ही अपने घर लाए ₹19,999 रूपये की EMI plan पर Tata Punch Ev, देगी 480Km का शानदार माइलेज –

Mahindra KUV 100 NXT mileage ;

दोस्तों इसका इस कार में आपको तीन सिलेंडर वाला 1198 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है यह इंजन 77bhp @3750rpm की मैक्स पावर और 190nm@1750-2250rpm केमैक्स टॉर्क जनरेट करता है इस कर में आपको 35 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है और अगर बात करें इंजन टाइप की तो इसमें आपको डीजल इंजन देखने को मिल जाता है Mahindra KUV 100 NXT मैं बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है 25.45 kmpl का माइलेज देने वाली इसका को कंपनी ने प्रीमियम लुक के साथ डिजाइन किया है

Mahindra KUV 100 NXT facelift features and specifications ;

Mahindra KUV 100 NXT कार को कंपनी ने खास तौर पर एक बजट फ्रेंडली कर के रूप में बनाया है और इस कार का डिजाइन आपको भेज दिया कर सके देखने को मिलता है यह अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ मिल जाती है जिससे कि अपने पसंदीदा कलर की है अंसार इस कर को पसंद कर सकती हैं इस कार्य का डिजाइन और लुक बहुत ही सुंदर है बात कैसे फीचर्स की तो इसमें आपको power steering , power windows front,Anti lock braking system,Air conditioner, driver airbag, passenger airbag,Alloy wheels, Multi function steering wheels जैसे premium क्वालिटी के फीचर्स दिए गए हैं यही फीचर्स कार को एक प्रीमियम कार्य के रूप में बनाते हैं अगर आप इस कर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहती है तो आप महिंद्रा के ऑफिशियल शोरूम पर जाकर मुफ्त में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा अपने नजदीकी रिटेलर पर जाकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

 

 

 

Exit mobile version