Tata Punch ev electric car 2024;
Tata ने हाल ही में लॉन्च किए अपने न्यू मॉडल Tata Punch ev इलेक्टिक कार की डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जा रही है मार्केट में आते ही Punch ev कार ने तहलका सा मचा दिया है लोग इसके शानदार माइलेज और बजट फ्रेंडली प्राइस को दंग रह गए है और हर कोई Punch ev इलैक्ट्रिक कार खरीदना चाहता है अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हो और आपका बजट 10 लाख से कम है तो आप टाटा की इस न्यू मॉडल टाटा पंच ev को शानदार ईएमआई प्लान के साथ अपने घर ले जा सकते हो । Tata Punch ev 2024 electric car में आपको बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर देखने को मिलता है और साथ ही ये कार आपको विभिन्न कलर ऑप्शन के साथ मिल जाती है आप अपने पसंद के हिसाब से कलर को चुन सकते हो ।
Tata punch ev engine cc and mileage in hindi
दोस्तों electric car Tata Punch ev electric ca कार एक धमाकेदार फीचर्स वाली फैमिली कार है भारतीय बाजार एंट्री लेते ही इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है चुकी इस कार में 120 bhp की max power और 190 nm की max torque होने के के कारण ये कार लॉन्ग ट्रिप और फैमिली ट्रिप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अगर बात करे tata Punch ev electric car battery capacity की लॉन्ग रेंज ट्रिप करने और एक बेस्ट इलैक्ट्रिक कार के रूप में बनाने के लिए Tata ने एम 35 KW का दमदार बैटरी सपोर्ट दिया है जो की आपको 421 Km का धांसू माइलेज देने में सक्षम है।
Tata punch ev on road price in kanpur
Punch ev electric car का ऑन रोड प्राइस प्रत्येक शहर के लिए भिन्न भिन्न होता है आज हम इस लेख में Tata punch ev on road price in kanpur के बारे में बात करेंगे , दोस्तों Tata punch ev कार कई अलग अलग शेंगमेंट के साथ लॉन्च किया गया है इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत ₹9.99 लाख Ex showroom kanpur है
Tata punch ev price emi calculator
Tata punch ev इलैक्ट्रिक कार को ईएमआई ऑप्शन के साथ पेश किया गया है अब आप इसको आसान किस्तों के साथ अपने घर ला सकते हो । Tata punch ev कार ₹23,644 रूपये की आसान किस्तों को देकर इस इलेक्ट्रिक कार को अपने नाम कर सकते हो । अगर बात करे की ईएमआई ऑप्शन choose करने के लिए डाउन पेमेंट क्या होगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कार ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदने के लिए आपको ₹53,000 रूपये की डाउन पेमेंट देकर ईएमआई प्लान के साथ इस कार को परचेज के सकते हो ।
निष्कर्स – दोस्तो उपर्युक्त लेख में दी गई जानकारी को प्राप्त करने के कंपनी की ऑफिशियल प्लेटफार्म और न्यूज पोर्टल की सहायता ली गई है अगर इस लेख में आपको कोई त्रुटि और समस्या होती है तो आप हमें बता सकते है हम उस त्रुटि की जरूर से ही सही करेंगे। यदि आपका कोई भी ऐसा सवाल है जिसे आप हमसे चाहते हैं तो बेझिझक हमारी टीम से पूछ सकते हो , धन्यवाद –