दोस्तों यह तो दुनिया में करोड़ों और अरबों की भी कार हैं, पर आज हम एक ऐसी कार के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसकी की कीमत में आप 10 Rolls-Royal खरीद सकते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं बुगाती चिरॉन (Bugatti chiron) के बारे में जिसे फ्रांस की बुगाटी ऑटोमोबाइल कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह इतनी ज्यादा महंगी है जिसके बारे में जानकार ही आपकी रूह कांप जाएगी और इंजन पावर की बात करें तो यह एक जेट इंजन के समान ही इसमें इंजन लगा हुआ है अब कार इतनी महंगी है तो इसके फीचर्स भी बहुत ही खतरनाक और अनोखे होंगे चलिए जानते हैं।
खूबसूरत और प्रीमियम डिजाइन में घर लाएं टाटा सफारी जिसमें मिलेंगे आधुनिक और आकर्षक फीचर्स।
Bugatti chiron features and design ;
बुगाती चिरॉन दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि करोड़ों कमाने वाला भी इसे खरीदने से डरता है इसके इसका लुक और डिजाइन इतना आकर्षक है कि हर कोई इसे खरीदना चाहता है यह हाइपरकार पूरी कार्बन फाइबर से बनी हुई है जिससे काफी ज्यादा मजबूत है इतनी महंगी होने के साथ-साथ इसमें बहुत ही लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं जो इस सुपरकार की कीमत को दर्शाते हैं बुगाटी ऑटोमोबाइल ने 2016 में इसे जिनेवा में हुए एक कार शो के दौरान दर्शाया था जिसके बाद यह पूरी दुनिया भर में एक अनोखी और आकर्षक कार बन गई जिसके कारण इसे बहुत से पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया जिसमें की इसे 2017 में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया।
मुख्य फीचर्स–
पावर स्टीयरिंग
पावर विंडो फ्रंट
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs)
एयर कंडीशन
ड्राइवर एयरबैग
पैसेंजर एयरबैग
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
अलॉय व्हील
इतना अधिक पावरफुल है Bugatti chiron का इंजन।
आपकी जानकारी के लिए बता दे Bugatti chiron में 8 लीटर का 7993cc का इंजन लगा हुआ है, इस कार में 16 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है, यह इंजन 1469 बीएचपी की अधिकतम पावर और 1600 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है जो हमारी सोच से भी परे है यह इंजन इतना ज्यादा पावरफुल है की 2.3 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है और इसकी प्रति घंटे के हिसाब से रफ्तार देखे तो वह 420 किलोमीटर प्रति घंटे है इससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि यह सुपर कार इतनी ज्यादा क्यों महंगी है।
Bugatti chiron का प्राइस एक बिजनेसमैन की सोच से भी परे हैं।
बुगाती चिरॉन वर्ल्ड में अपने तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसे काफी टाइम पहले बुक कराया जाता है Bugatti chiron हाइपरकार का एक्स शोरूम प्राइस रिपोर्ट की माने तो sport (petrol) 21.22 करोड़, super sport (petrol) 28.40 करोड़, DW16 (petrol) 19.21 करोड़ रुपए तक जाती है और इसमें टैक्स अलग से लगते हैं जिससे यह काफी ज्यादा महंगी हो जाती है अभी इसे कुछ चुनिंदा लोग ही खरीद पाए हैं पर यह कार अभी भारत में नहीं आई है यह कब तक लांच होगी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, ऐसी करें वैसे भी इंपोर्ट कराई जाती हैं यह शोरूम में नहीं होती।
1 thought on “क्या आप Bugatti chiron हाइपरकार के के बारे में जानते हैं जिसकी कीमत में 10 Rolls-Royal आ जाएगी पड़े रिपोर्ट।”